अगले साल 7 फीसदी की दर से दौड़ेगी भारतीय अर्थव्यस्थाः आईएमएफ

नई दिल्ली।


अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की अनुसंधान उपनिदेशक गियान मारिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष2019-20 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर अनुमान को हालांकि घटाकर 6 फीसदी किया है, लेकिन वैश्विक मानकों से यह फिर भी काफी मजबूत है। फेरेटी और आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने भारत के लिए आशावादी रुख रखते हुए आईएमएफ के वैश्विक आर्थिक आउटलुक की रिपोर्ट पेश कर कहा कि अगले साल भारत की अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी। आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और चीन चालू वित्तवर्ष में अपनी 6.1 फीसदी की आर्थिक विकास दर के साथ दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शीर्ष स्थान पर रहने वाले है। मिलेसी ने कहा कि 6 फीसदी से अधिक आर्थिक विकास दर उल्लेखनीय है और खासतौर से उस देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसकी इतनी बड़ी आबादी है